माह जनवरी, 2020 से सिविल सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2020  की तैयारी हेतु विशिष्ट प्रशिक्षण सत्र संचालित

          लखनऊ: 16- दिसम्बर, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छत्रपति शाहूजी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान भागीदारी भवन गोमतीनगर लखनऊ में माह जनवरी, 2020 से सिविल सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2020 की तैयारी हेतु विशिष्ट प्रशिक्षण सत्र संचालित किया जा रहा है।
              यह जानकारी निदेशक छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान ''भागीदारी भवन'' श्री धीरेन्द्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र, जिनके माता-पिता, अभिभावक की सभी स्रोतों से अधिकतम आय 06 लाख वार्षिक से अधिक न हो एवं संस्थान में ऐसे पूर्व छात्र, जिन्होंने इसके पहले आई.ए.एस. एवं पी.सी.एस. प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण की हो या सिविल सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2020 दे रहें हों। श्री कुमार ने बताया विशिष्ट प्रशिक्षण सत्र में कोचिंग हेतु इच्छुक छात्र संस्थान में 30 दिसम्बर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी वेबसाइट (www.dirsamajkalyan.in) एवं संस्थान के सूचनापट पर उपलब्ध है, जहां से प्राप्त की जा सकती हैै।


Popular posts
जनपदों में तैनात स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक व संयुक्त निदेशक स्तर के नोडल अधिकारी कोविड-19 अस्पतालों की सभी व्यवस्थाओं की नियमित माॅनीटरिंग करें-श्री अवनीश कुमार अवस्थी
मरीजों को मिले बेहतर इलाज व सुविधाएं -पवन कुमार
नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में छिड़काव व फाॅगिंग के अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश, स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन के विशेष अभियान के दौरान कोविड-19 तथा संचारी रोगों की रोक-थाम, मेडिकल स्क्रीनिंग की कार्यवाही, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन सम्बन्धी कार्य पूरी गति से संचालित किए जाएं-श्री अवनीश कुमार अवस्थी
अन्य पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति एंव जनजाति वर्ग के भेदभाव और अन्याय से पीड़ित हजारों मैरिटोरियस अभ्यर्थियों को न्याय दिलाया जाये- डी0सी0 वर्क