मरीजों को मिले बेहतर इलाज व सुविधाएं -पवन कुमार

  नोडल अधिकारी ने किया पांचली मे स्थापित कॉविड अस्पताल का निरीक्षण


        मेरठ,17-जुलाई, 2020,नोल अधिकारी पवन कुमार ने आज पांचली में शहीद धन सिंह कोतवाल मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र होमगार्ड में स्थापित किए गए कॉविड अस्पताल का निरीक्षण किया उन्हें वहां की जा रही व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप मिली| उन्होंने निर्देशित किया कि मरीजों को बेहतर इलाज व सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं| उन्होंने सभी मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की|
     नोडल अधिकारी पवन कुमार ने शहीद धन सिंह कोतवाल मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र होमगार्ड पांचली में बनाए गए कॉविड अस्पताल के निरीक्षण के दौरान पाया कि डॉक्टर व स्टाफ के रहने की व्यवस्था भूतल पर की गई है तथा मरीजों को प्रथम तल पर रखा गया है ताकि वह वहां आराम से रह सके और उन्हें शांत वातावरण उपलब्ध हो सके |
    नोडल अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि वर्तमान में 25 मरीज वहां भर्ती हैं जिनका इलाज बेहतर प्रकार से किया जा रहा है तथा उन्हें अच्छा भोजन, वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही वहां सफाई की भी अच्छी व्यवस्था की गई है|
 इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे|


Popular posts
माह जनवरी, 2020 से सिविल सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2020  की तैयारी हेतु विशिष्ट प्रशिक्षण सत्र संचालित
जनपदों में तैनात स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक व संयुक्त निदेशक स्तर के नोडल अधिकारी कोविड-19 अस्पतालों की सभी व्यवस्थाओं की नियमित माॅनीटरिंग करें-श्री अवनीश कुमार अवस्थी
नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में छिड़काव व फाॅगिंग के अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश, स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन के विशेष अभियान के दौरान कोविड-19 तथा संचारी रोगों की रोक-थाम, मेडिकल स्क्रीनिंग की कार्यवाही, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन सम्बन्धी कार्य पूरी गति से संचालित किए जाएं-श्री अवनीश कुमार अवस्थी
अन्य पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति एंव जनजाति वर्ग के भेदभाव और अन्याय से पीड़ित हजारों मैरिटोरियस अभ्यर्थियों को न्याय दिलाया जाये- डी0सी0 वर्क